Vishv yog diwas
*विश्व योग दिवस पर विद्या मंदिर में हुआ कार्यक्रम*
विश्व योग दिवस के उपलक्ष में आदर्श विद्या मंदिर के प्रांगण में योग दिवस मनाया गया। जिसमें 250 से अधिक लोगों ने मिलकर योग किया। इस अवसर पर विद्या मंदिर के भैया-बहिनों के अतिरिक्त राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद्, ABVP के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के तहत खड़े आसन, बैठ कर किये जाने वाले आसन, प्राणायाम आदि क्रियाएँ करवाई गयी तथा इनसे होने वाले लाभों से सभी को अवगत करवाया गया।
Agr Blogger ko acha or School college and other's ke liye ek offical website app banwana chahate hai ya computer related internet related ya Website menegment ke liye Contact kre 8769089527
ReplyDelete