narendra modi dwara sambhodan

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने १२ फरवरी को विज्ञान भवन में विद्या भारती द्वारा आयोजित अखिल भारतीय प्राचार्य सम्मलेन को सम्भोदित किया। विद्या भारती द्वारा देश में चलाये जा रहे ११०० स्कूल के प्राचार्यो ने इस सम्मलेन में भाग लिया। मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमति स्मृति ईरानी , श्री कृष्ण गोपाल , एनसीईआरटी के निदेशक हृषिकेश सेनापति ने भी सम्मलेन को सम्भोदित किया ।
विद्या भारती द्वारा कुरुक्षेत्र में विज्ञान मेला , वैदिक गणित और संस्कृति ज्ञान परीक्षा की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ११ क्षेत्रों की टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र, विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश और विद्या भारती उत्तर क्षेत्र ने सारी मुख्य ट्रॉफी अर्जित की।
NEC २०१५ विद्या भारती द्वारा ११ से १३ सितम्बर तक बनारस में आयोजित किया गया। नई शिक्षा निति पर चर्चा हुई। योग आधारित नई शिक्षा नीति की योजना बनाई जाएगी । नई शिक्षा नीति देश के विकास को सुनिश्चित करेगी।
पृथ्वीकुल शांति कॉन्क्लेव का २ अक्टूबर २०१५ को ऐ.पी शिंदे ऑडिटोरियम, पुस्सा रोड, डेल्ही में आयोजन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

avm ladnun

Message pranali ka subharambh